LNMU PhD Admission 2023: 20 अप्रैल को एग्जाम, इस तारीख़ को आएगा Admit Card, जानिए Seats और Guidelines

LNMU PhD Admission 2023, Darbhanga । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) का पीएचडी नामांकन टेस्ट-2023 का आयोजन 20 अप्रैल को होगा। 14 अप्रैल यानी सोमवार से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है।

दो पाली में आयोजित होगी परीक्षा

केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है।

  • पहला पेपर: सुबह 11:00 बजे से 12:15 बजे तक

  • दूसरा पेपर: दोपहर 12:30 बजे से 01:45 बजे तक

यहां बता दें कि परीक्षा के लिए वहीं शर्तें लागू रहेंगी जो पूर्व में जारी अधिसूचना में अंकित थीं।

नए पोर्टल का हुआ उद्घाटन

28 जनवरी को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2023) के नए पोर्टल का उद्घाटन किया था।
पहली अधिसूचना के मुताबिक 1 मार्च को परीक्षा होनी थी। बाद में इसे 9 मार्च के लिए स्थगित किया गया, लेकिन उस तिथि को भी परीक्षा नहीं हो पाई। अंततः परीक्षा की नई तिथि 20 अप्रैल तय की गई।

रिक्त सीटों को लेकर असंतोष

अधिसूचना में अंतिम समय में रिक्त सीट घटाने-बढ़ाने को लेकर शिक्षकों के बीच असंतोष है।

  • वरिष्ठ प्रोफेसर का कहना है कि अधिसूचना से पूर्व की रिक्तियों के एक चौथाई सीटों पर ही अधिसूचना निकाली जानी चाहिए थी।

  • असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर को एक शोधार्थी और प्रोफेसर को अधिकतम दो शोधार्थी पंजीकृत करने की अनुमति होनी चाहिए।

  • तीन चौथाई सीटों को अगले तीन वर्षों के पीएचडी नामांकन के लिए रिक्त रखा जाना चाहिए।

विषयवार रिक्त सीटों की संख्या (Table)

विषय रिक्तियां
कॉमर्स 13
मैनेजमेंट 04
एजुकेशन 40
संगीत 19
इंग्लिश 70
हिंदी 50
मैथिली 25
फिलॉसफी 37
संस्कृत 18
उर्दू 24
बॉटनी 16
केमिस्ट्री 61
मैथेमेटिक्स 22
फिजिक्स 15
जूलॉजी 38
एआईएच 00
इकोनॉमिक्स 28
जियोग्रॉफी 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *