Darbhanga में खेत पटवन के दौरान मचा बवाल, युवक पर Firing और हमला — जानिए आखिर क्या हुआ!

Darbhanga, कुशेश्वरस्थान पूर्वी । तिलकेश्वर थाना क्षेत्र (Tilkeshwar Police Station) के सुघराईन गांव में खेत पटवन (Irrigation) के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट (Clash) में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान गांव के हरेराम राय के पुत्र विजय राय के रूप में हुई है।

पीएचसी से DMCH रेफर किया गया घायल

जानकारी के अनुसार, घायल विजय राय को इलाज के लिए पीएचसी कुशेश्वरस्थान (PHC Kusheshwarsthan) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया गया।

गाली-गलौज और Firing का भी आरोप

घायल विजय राय ने बताया कि वह खेत में पटवन कर रहा था, तभी प्रमोद राय के पुत्र वहां आकर बेवजह गाली-गलौज करने लगे और मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। विजय ने आरोप लगाया कि उन पर फायरिंग (Firing) भी की गई, लेकिन वह किसी तरह गिरते-पड़ते जान बचाकर भाग निकला।

थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी

इस मामले पर तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि शुरूआती सूचना चाकूबाजी (Stabbing) की मिली है। डीएमसीएच में इलाज के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक को चाकू लगा है या गोली। थाना अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *