दरभंगा पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

दरभंगा पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

दरभंगा | 13 अप्रैल 2025
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा मार्च 2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय, दरभंगा में किया गया। गोष्ठी की शुरुआत में सभी थानाध्यक्षों को होली, ईद एवं रामनवमी जैसे पर्वों को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी गई।

इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानावार लंबित मामलों की गहन समीक्षा करते हुए हत्या, डकैती, लूट, एवं दहेज हत्या जैसे गंभीर मामलों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

🔍 अपराध निष्पादन को लेकर दिए गए निर्देश:

  • प्रतिवेदित कांडों की तुलना में लंबित मामलों की संख्या 2.5 गुना से अधिक न हो, इस पर विशेष सतर्कता।
  • SC/ST, POCSO एवं सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों का निर्धारित समयसीमा में निष्पादन अनिवार्य।
  • हर बुधवार व शनिवार को अनुसंधान मीटिंग में केस से जुड़े सभी रिपोर्टों (FSL, पोस्टमार्टम, वारंट आदि) की समीक्षा।

📲 ई-गवर्नेंस और तकनीकी दिशा में पहल:

  • सभी थानाध्यक्षों को अनुसंधानकर्ताओं का E-Sakshya App पर रजिस्ट्रेशन और ऐप इंस्टॉल कराने का निर्देश।
  • सभी महत्वपूर्ण मामलों के वीडियो साक्ष्य ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड करें।

📑 अन्य निर्देश और योजनाएं:

  • सक्रिय अपराधियों की जानकारी गुंडा पंजी में अद्यतन की जाए।
  • विधान सभा चुनाव को लेकर गुंडों पर धारा 126 भा.ना.सु.सं. के तहत निरोधात्मक कार्रवाई।
  • आगंतुक पंजी (Visitor Register) में प्रत्येक आगंतुक का नाम दर्ज किया जाए।
  • शराबबंदी से जुड़े मामलों में जब्त शराब का विनष्टिकरण 7 दिनों के भीतर सुनिश्चित करें।

🚔 प्रशंसा और सम्मान:

  • कुशेश्वरस्थान थाना कांड सं. 21/25 में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SDPO बिरौल श्री मनीष चंद्र चौधरी, पूर्व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अजीत कुमार (घनश्यामपुर), अंकित चौधरी (तिलकेश्वर) व तकनीकी टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान।
  • महिला थाना कांड सं. 21/25 के सफल उद्भेदन पर SDPO बिरौल और थानाध्यक्ष आरती कुमारी को सम्मान।
  • जमालपुर थाना कांड सं. 13/25 के सफल समाधान हेतु जमालपुर व घनश्यामपुर थानाध्यक्ष को प्रशंसा।
**Advertisement**
**Advertisement**

🗣️ फरियादियों के साथ व्यवहार और जन सेवा पर ज़ोर:

  • फरियादियों से शालीन व्यवहार, शिकायतों का त्वरित और विधिसम्मत निपटारा करें।
  • डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का समय पर समाधान।
  • यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें।

👮‍♂️ हर सुबह मीटिंग और टास्किंग की योजना:

प्रत्येक दिन सुबह थानाध्यक्षों को अपने थाना में प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कार्यों की टास्किंग सुनिश्चित करने का निर्देश।

**Advertisement**
**Advertisement**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *