Ambedkar Jayanti 2025, Patna | बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा साहब के विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);