आंचल कुमारी, कमतौल दरभंगा, दरभंगा देशज टाइम्स—Darbhanga में Facebook जो ना कराए…अब Madhubani की Pooja Kumari’ के पति Ramesh Ram नहीं Anil Sahni हैं…हो गई Court Marriage| दरभंगा के कमतौल में फेसबुक लव स्टोरी की बड़ी चर्चा है। आखिरकार, दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग की कोर्ट मैरिज जो कर ली। इतना ही नहीं, अपने बेटे को लेकर घर से भाग भी गई है।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
फेसबुक प्रेम में पड़ी दो बच्चों की मां
दरभंगा के कमतौल मधवापुर में फेसबुक प्रेम में पड़ी दो बच्चों की मां, छोटे बेटे संग घर से भागकर शादी कर ली है। फेसबुक प्रेमी से कोर्ट मैरिज के बाद अब महिला ने फेसबुक प्रेमी संग बनाई नई जिंदगी बसा ली है। मां का फेसबुक पर इश्क चर्चा का विषय बना है। अब वह कोर्ट मैरिज कर ली है और खुद के लिए सुरक्षा मांग रही है। कहती है ,सूरत में मजदूरी करता है पति। पैसा भी नहीं भेजता। इस दौरान गांव में फेसबुक पर इश्क कर बैठी। पढ़िए पूरी खबर
अब ससुराल से बेटे को वापस करने का दबाव
जिले के कमतौल से प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां ने फेसबुक पर मिले प्रेमी से कोर्ट मैरिज (Court Marriage) कर ली और अपने छोटे बेटे को लेकर घर से फरार हो गई। अब ससुराल वाले बेटे को वापस करने का दबाव बना रहे हैं, जबकि महिला ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
पति की बेरुखी से टूट गया भरोसा
मामला कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का है। यहां की रहने वाली पूजा कुमारी की शादी मधुबनी जिले के राजनगर निवासी रमेश राम से हुई थी। रमेश सूरत में रहकर मजदूरी करता था और पूजा अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ गांव में रहती थी।
पूजा का आरोप है कि बीते तीन वर्षों से पति ने खर्च के लिए पैसे भेजना भी बंद कर दिया, जिससे घरेलू विवाद बढ़ते गए। पति की लंबी गैरमौजूदगी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर पूजा ने नया रास्ता चुना।
फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर रचाई शादी
पति की बेरुखी के बीच पूजा की दोस्ती फेसबुक पर अनिल सहनी से हुई।
Falling in love via Facebook — दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी का फैसला किया और छोटे बेटे को साथ लेकर पूजा घर से भाग निकली। बाद में दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली।
अब ससुराल वाले बना रहे दबाव
पूजा के ससुराल पक्ष का कहना है कि वह बेटे को वापस लौटाए। दूसरी ओर, पूजा और अनिल ने प्रशासन से सुरक्षा (Demand for Security) की गुहार लगाई है।
पूजा का कहना है कि वह अपनी मर्जी से नए जीवन की शुरुआत कर रही है और उसे किसी भी तरह की धमकी न दी जाए।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);