Purnia News | निर्दलीय सांसद Pappu Yadav ने रविवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) और उनकी नवगठित पार्टी ‘हिंद सेना‘ (Hind Sena) पर करारा हमला बोला। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
“जिनसे आईजी का पद नहीं संभला, वे अब पार्टी बनाकर राजनीति में उतर रहे हैं।”
राजनीति में नए चेहरों पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने सिर्फ लांडे ही नहीं, बल्कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और जन सुराज (Jan Suraj) जैसे अन्य नए राजनीतिक चेहरों पर भी जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि जिनके पास “काले धन की ताकत” है, वे भी पांच हजार लोगों की भीड़ नहीं जुटा पाए।
डीएम (DM) ने CCTV फुटेज जारी कर उनकी सच्चाई उजागर कर दी।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
Purnia News: प्रशांत किशोर के अभियान पर भी कसा व्यंग्य
प्रशांत किशोर के ‘गांव-गांव अभियान’ (Village Campaign) पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा,
“बिहार में 40 जिले और हजारों गांव हैं। जब तक वे सभी जगह पहुंचेंगे, तब तक चुनाव निकल जाएगा।”
तेजस्वी यादव और एनडीए नेताओं पर भी साधा हमला
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,
“जो अपने पिता का नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा।”
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर भी कटाक्ष करते हुए बोले,
“जिन्होंने उन्हें ‘बाप’ माना, वे अब उनका श्राद्ध करवा रहे हैं।”
एनडीए (NDA) नेताओं पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि,
“गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से लेकर सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और संजय झा (Sanjay Jha) तक, 40 से ज्यादा नेता सीएम (CM) बनने की कतार में खड़े हैं।
अब बिहार में कुर्सी की नहीं, कुर्सी के उम्मीदवारों की भरमार है।”
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);