Darbhanga के सिमरी में यह कैसा ‘ अनर्थ ‘, पिता की गुहार — ‘ लौटा दो…मेरी बेटियां ‘, पढ़िए देशज टाइम्स

आंचल कुमारी, कमतौल | सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों के अचानक गायब हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस और परिजन दोनों परेशान हैं।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

घर से निकलीं, फिर नहीं लौटीं

परिजनों ने बताया कि 16 वर्ष और 13 वर्ष की दोनों लड़कियां एक साथ घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।

पूर्व में हो चुकी थी छेड़खानी की घटना

पीड़ित पिता ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गांव के राजा अंसारी पूर्व में एक लड़की के साथ छेड़खानी कर चुका था। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

परिजन आशंका जता रहे हैं कि राजा अंसारी ने ही दोनों लड़कियों का अपहरण किया है और हत्या या मानव तस्करी की आशंका भी जताई है।

परिजनों से भी मिली धमकी

जब परिजनों ने राजा अंसारी के घर जाकर पूछताछ की तो उसके पिता रब्बानी अंसारी, मां मरियम निशा और भाई राजू अंसारी ने बदसलूकी करते हुए भगा दिया।

सिमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया —

लड़कियों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर बनाई हुई है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *