Darbhanga में सनसनी! दिनदहाड़े गायब हो गई महिला और 2 मासूम, पुलिस Search Operation में जुटी

अंचल कुमारी, कमतौल | सिमरी थाना क्षेत्र (Simri Thana) के एक गांव से दिनदहाड़े दो बच्चों के साथ एक महिला के गायब होने का मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में महिला के पति ने सिमरी थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

बसतवाड़ा निवासी पर लगाया आरोप

पीड़ित पति ने अपनी शिकायत में बसतवाड़ा निवासी गणेश शर्मा (Ganesh Sharma) को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि उसने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। साथ में उसके सात वर्षीय और पांच वर्षीय पुत्र को भी लेकर चला गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार (Manish Kumar) ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला और बच्चों की तलाश जारी है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *