Bihar News: बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, हटाए गए एक ही जगह पर जमे 402 दारोगा और ASI, देखें पूरी लिस्ट

पटना। दो वर्षों अथवा इससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे दारोगा (Sub-Inspector) और एएसआइ (Assistant Sub-Inspector) को सोमवार की शाम इधर से उधर कर दिया गया। वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 125 पुलिस पदाधिकारियों को भी अलग-अलग थानों में तैनात किया गया।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

यादृच्छिक तरीके से हुआ तबादला और पदस्थापना

एसएसपी (Senior Superintendent of Police) अवकाश कुमार (Wikipedia लिंक) के आदेश पर सभी दारोगा और एएसआइ के नाम कंप्यूटर में फीड किए गए थे। इसके बाद यादृच्छिक (random) तरीके से तबादला और नई पदस्थापना की गई।
गौरतलब है कि हाल ही में एसएसपी ने जिले के लगभग तमाम थानों का औचक निरीक्षण किया था और लंबित मामलों की गहन समीक्षा भी की थी।

अत्याधुनिक पुलिसिंग से बढ़ा जनता का विश्वास

अब पुराने वाहनों से हिचखोले खाते हुए गश्त और जर्जर भवनों में पुलिसिंग का दौर पीछे छूट चुका है।
बिहार पुलिस (Bihar Police) (आधिकारिक वेबसाइट) ने:

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

  • खुद के हाइटेक थाना भवन तैयार किए।

  • नए वाहन प्रदान कर रात्रि गश्त को मजबूत किया।

  • क्षेत्रफल और सुविधा को देखते हुए टाउन आउट पोस्ट (TOP) की संख्या बढ़ाई।

  • लंबित मामलों के निपटारे के लिए अधिक पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए।

अपराध नियंत्रण के लिए की गई कई पहल

कानून-व्यवस्था (Law and Order) को और बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए:

  • डोर-टू-डोर सर्वे से अपराधियों का डेटा तैयार किया गया।

  • सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) (Wikipedia लिंक) के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

  • महिला पुलिसकर्मियों को यातायात चेक पोस्टों की जिम्मेदारी दी गई।

साइबर अपराध से निपटने के लिए साइबर थानों की स्थापना

बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए सभी पुलिस जिलों (रेल जिला सहित) में कुल 44 साइबर थाने (Cyber Police Stations) स्थापित किए गए हैं।
ये थाने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारियों के नियंत्रणाधीन सक्रिय हैं।

सोशल मीडिया पर भी बिहार पुलिस की बढ़ती उपस्थिति

समय के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी बिहार पुलिस की सक्रियता बढ़ी है।
अब:

  • फेसबुक (Facebook) पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।

  • जनता के साथ सीधा संवाद बढ़ा है।

  • शिकायतों और सूचना आदान-प्रदान में तेजी आई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की थानों की रैंकिंग में पटना का नाम

भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) (आधिकारिक वेबसाइट) हर साल देश के थानों की रैंकिंग जारी करता है।
इस वर्ष पटना का राजीव नगर थाना इस सूची में देश में सातवें स्थान पर रहा, जो बिहार पुलिस के प्रयासों का बड़ा प्रमाण है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *