Bihar Weather Alert: 80 KM की रफ्तार से तूफान, 20 जिलों में Alert, दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

Bihar Weather Alert, Patna | मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ चुका है। सोमवार को पटना, सिवान, सारण, जहानाबाद सहित कई जिलों में दोपहर के बाद तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने कहर बरपाया। कई इलाकों में काले बादल छा गए जिससे दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया। बिजली चमकने, तेज हवा चलने और लगातार बारिश की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


50-80 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा, कई जिलों में Orange Alert

मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका और खगड़िया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।

20 जिलों में येलो अलर्ट: पटना, वैशाली, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा, लखीसराय, जहानाबाद, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार समेत 20 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


फसलें बर्बाद, किसानों की मेहनत पर पानी फिरा

सोमवार को पटना, बिक्रम, मनेर, बिहटा, पालीगंज और सारण, रोहतास सहित कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

  • गेहूं, मक्का और दलहन की फसलें तबाह

  • आम के टिकोले झड़ गए

  • तरबूज, खीरा, ककड़ी की फसल भी खराब

  • जलालपुर, दरियापुर, अमनौर में 80% गेहूं की कटाई नहीं हो सकी


पटनावासियों को दिन में जलानी पड़ी हेडलाइट

पटना के गांधी मैदान, कंकड़बाग, कदमकुआं, नेहरू पथ में बारिश के कारण जलजमाव हो गया। हालात ऐसे हो गए कि लोगों को दिन में भी वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी


Red Alert जारी: पटना समेत 4 जिलों में विशेष सतर्कता

सोमवार को पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था। इन जिलों में अगले 24 घंटों में भी मौसम बिगड़ा रहने के आसार हैं।


16 अप्रैल को दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग ने बताया कि 16 अप्रैल से हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा, जिससे बिहार के मौसम में गरज-तड़क और बारिश का दौर जारी रहेगा।


24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई?

जिला वर्षा (मिमी)
कुचायकोट (गोपालगंज) 38.6
दरौंदा (सिवान) 30.4
बगहा 28.4
पूर्णिया 10.5
बिक्रमगंज (रोहतास) 5.5

प्रमुख शहरों का तापमान (13 अप्रैल)

शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 34.2°C 23.7°C
गया 36.6°C 21.6°C
भागलपुर 33.3°C 22.6°C
मुजफ्फरपुर 33.6°C 23.3°C

लोगों से अपील: सावधानी बरतें, घर में रहें सुरक्षित

मौसम विभाग ने बिजली गिरने, तेज हवा और भारी बारिश को देखते हुए लोगों से अपील की है कि बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले मैदान से दूर रहें और जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें


Bihar Weather Updates

आने वाले दिनों में हर अपडेट के लिए DeshajTimes.com से जुड़े रहें। यदि आप किसान हैं या ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, तो मौसम से जुड़ी खबरें सबसे पहले जानने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *