Bihar Karate Championship 2025: Darbhanga के 4 खिलाड़ियों ने मारी बाजी, KIO ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का मिला टिकट, अब देहरादून में बिखेरेंगे ‘ जलवा ‘

पटना / दरभंगा | स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 12 और 13 अप्रैल 2025 को संत डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल, नासरीगंज, पटना में बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता 2025 का आयोजन हुआ। यह मुकाबला सब-जूनियर, कैडेट और जूनियर वर्ग में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के सभी जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Darbhanga के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

दरभंगा जिला से भाग लेने वाले कई खिलाड़ियों ने अपने वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया। इनमें से चार खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर हासिल किया:

  • रूद्ररमण (सब-जूनियर बालक, -40 किग्रा)

  • जीया राज (बालिका वर्ग, -35 किग्रा)

  • युवराज आदर्श (जूनियर बालक, -61 किग्रा)

  • प्रेयांश (जूनियर बालक, -76 किग्रा)

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिलेगा मौका

4 players from Darbhanga won, got ticket for National Karate Championship | Photo: Deshaj Times
4 players from Darbhanga won, got ticket for National Karate Championship | Photo: Deshaj Times

मुकेश मिश्रा, दरभंगा जिला के मुख्य कराटे प्रशिक्षक और बिहार राज्य कराटे दल के कोच ने बताया —

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को 12 से 15 जून को उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित KIO ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने का मौका मिलेगा।”

प्रेयांश और युवराज आदर्श पहले भी बिहार राज्य कराटे दल का हिस्सा रह चुके हैं।

द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी

  • द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले:
    राजवीर रमन, मोहित कुमार, सक्षम सूर्या, जीत राज, आकृति झा

  • तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले:
    जोयल राज, निशांत चौधरी, मंजीत कुमार, अनुज कुमार, यामी आनंद, सोनाक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी

संघ की ओर से मिलेगी आर्थिक सहायता

कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के मुख्य सलाहकार डॉ. निर्मयशंकर भारद्वाज और अध्यक्ष राजीव रंजन ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और बताया कि:

“राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता व आवश्यक आर्थिक सहायता संघ द्वारा दी जाएगी।”

देशज टिप्पणी 

4 players from Darbhanga won, got ticket for National Karate Championship | Photo: Deshaj Times
4 players from Darbhanga won, got ticket for National Karate Championship | Photo: Deshaj Times

यह उपलब्धि दरभंगा में खेलों की बढ़ती लोकप्रियता और स्थानीय टैलेंट के उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है। राज्य स्तर पर जीत हासिल कर इन खिलाड़ियों ने न केवल अपना बल्कि दरभंगा का भी नाम रोशन किया है

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *