Child Labour Rescue in Darbhanga : बहेड़ी से 2, लहेरियासराय 1, मनीगाछी 1, दो दिन, 4 बाल श्रमिक मुक्त…हड़कंप, FIR, जुर्माना, मुआवजा। दरभंगा में श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। 4 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है| इसमें से दो बहेड़ी जबकि एक लहेरियासराय और एक मनीगाछी से मुक्त कराया गया। बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत होटल व दुकानों पर छापेमारी, FIR दर्ज
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
दो दिनों की कार्रवाई, चार बाल श्रमिकों की हुई रिहाई
दरभंगा जन-संपर्क शाखा ने देशज टाइम्स को बताया कि श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निर्देश पर दरभंगा सदर और बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में श्रम संसाधन विभाग की धावा-दल टीम ने बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की।
-
कुल 4 बाल श्रमिकों को छुड़ाया गया है।
-
ये बालक होटलों, मिष्ठान भंडारों और बाइक रिपेयरिंग दुकानों में कार्यरत थे।
यहां से छुड़ाए गए बाल श्रमिक
-
श्री कृष्णा स्वीट्स एंड चार्ट कॉर्नर, मनीगाछी – 1 बाल श्रमिक
-
इंडियन वैष्णव होटल, बेंता चौक, लहेरियासराय – 1 बाल श्रमिक
-
अर्जुन मिष्ठान भंडार, महावीर चौक, बहेड़ी – 1 बाल श्रमिक
-
महात्मा जी बाइक रिपेयरिंग एंड सर्विस सेंटर, बहेड़ी – 1 बाल श्रमिक
FIR दर्ज, जुर्माने की कार्रवाई शुरू
श्रम अधीक्षक ने बताया कि सभी दोषी नियोजकों के खिलाफ संबंधित थानों में FIR दर्ज कराई जा चुकी है। उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई:
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
-
प्रत्येक बाल श्रमिक पर ₹20,000 की राशि जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कोष में जमा कराने का आदेश
-
धारा 3 और 3(ए) के उल्लंघन पर ₹20,000 से ₹50,000 तक जुर्माना
-
न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान पर 10 गुना मुआवजा वसूलने हेतु दावा भी न्यायालय में दायर
वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 4 श्रमिक विमुक्त
अभी तक 2025-26 में दरभंगा जिले में श्रम विभाग द्वारा कुल 4 बाल श्रमिकों को विमुक्त किया जा चुका है। विभाग का कहना है कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
निष्कर्ष | Strict Action on Child Labour in Darbhanga
यह कार्रवाई बाल श्रम के खिलाफ कड़ा संदेश देती है और साथ ही श्रम कानूनों के अनुपालन की सख्त निगरानी का प्रमाण है।
यदि आपके आसपास किसी बाल श्रमिक को काम करते देखें, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या श्रम विभाग को सूचित करें। यह कानूनन अपराध है और बच्चे का बचपन छीना जाता है।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);