आंचल कुमारी, दरभंगा, कमतौल देशज टाइम्स | Darbhanga Crime News में अभी-अभी कमतौल थाना क्षेत्र से दो बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आईं हैं।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
कमतौल थाना क्षेत्र में दो अहम आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में दरभंगा खरीददारी के लिए निकली एक युवती का अपहरण कर लिया गया, जबकि दूसरी घटना में होली के दिन हुए सांप्रदायिक तनाव मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरभंगा से लौटते वक्त युवती लापता, अपहरण की आशंका
-
मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे युवती की अपने भाई से आखिरी बार बातचीत हुई।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
-
उसने बताया कि खरीदारी पूरी हो गई है और वह घर लौट रही है।
-
देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
-
खोजबीन में सामने आया कि निकासी गांव निवासी बैजू दास का पुत्र संतोष दास ने परिजनों की मदद से युवती का अपहरण कर लिया है।
पिछले दिनों युवती को नामजद आरोपियों द्वारा परेशान किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। परिजनों ने सामाजिक स्तर पर समाधान की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे। मामले की जांच अनि सुभाष प्रसाद कर रहे हैं।
होली हिंसा मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कमतौल के रमौल गांव (ढढ़िया बेलबारा पंचायत) से पुलिस ने बेचन उर्फ अब्दुल सलाम, पिता फकीरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
-
घटना होली के दिन की है जब एक समुदाय विशेष के लोगों ने
प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों पर पथराव कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी। -
दंडाधिकारी राजस्व पदाधिकारी प्रवीण कुमार कर्ण की शिकायत पर:
-
29 नामजद और
-
100+ अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
-
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);