आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा), देशज टाइम्स। | Kamtaul Crime News: कमतौल से दो आपराधिक घटनाएं सामने आईं कमतौल थाना क्षेत्र में चोरी और नशाखोरी की घटनाएं बढ़ीं
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
कमतौल थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार रात जहां एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई, वहीं दूसरी घटना में नशे में धुत युवक ने राहगीरों से मारपीट कर दी। दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
आंगन से बाइक चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी
-
मुहम्मदपुर वार्ड संख्या 4 निवासी जितेंद्र मल्लिक ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
-
उन्होंने बताया कि सोमवार रात को TVS बाइक आंगन में खड़ी कर सोए थे।
-
रात करीब 1 बजे नींद खुलने पर बाइक गायब पाई गई।
-
काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका।
-
मामले की जांच पीटीसी ललन कुमार कर रहे हैं।
नशे में राहगीरों से मारपीट, आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कमतौल के पिंडारुच वार्ड संख्या 7 के निवासी अमित कुमार झा को नशे की हालत में मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
-
ग्रामीणों की शिकायत पर राहगीरों साथ मारपीट करने में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने कार्रवाई की।
-
ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई।
-
आरोपी ने राहगीरों के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी किया था।
उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच सअनि रविंद्र प्रसाद कर रहे हैं।
-
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);