प्रभाष रंजन, दरभंगा | छिपलिया गांव में हुए हत्या कांड (Bahadurpur Murder Case) में फरार चल रहे आरोपी चंद्रभूषण यादव उर्फ झगड़ू यादव के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार को थाना बहादुरपुर पुलिस द्वारा विधिवत तामिल किया गया।
कांड संख्या 509/24 के तहत दर्ज मामला
-
यह तामिला बहादुरपुर थाना कांड संख्या 509/24 के तहत की गई है।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
-
आरोपी चंद्रभूषण यादव उर्फ झगड़ू यादव, पिता राजेन्द्र यादव, निवासी बासुदेवपुर, थाना सोनकी का है।
-
हत्या के इस मामले में वह लंबे समय से फरार था।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
नक्कू यादव हत्या मामले में है वांछित
-
चंद्रभूषण यादव, छिपलिया स्थित नक्कू यादव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है।
-
घटना के बाद से वह पुलिस गिरफ्त से बाहर था, जिसे लेकर अदालत से इश्तिहार जारी किया गया था।
-
आज, 16 अप्रैल 2025 को पुलिस ने नियमानुसार तामिला पूरी कर दी।
मुख्य बिंदु —
-
कांड संख्या 509/24 में आरोपी के खिलाफ कोर्ट से जारी हुआ इश्तिहार।
-
बहादुरपुर पुलिस ने आरोपी के घर जाकर तामिला किया।
-
आरोपी नक्कू यादव की हत्या के बाद से था फरार।
-
निवासी: बासुदेवपुर, थाना सोनकी।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);