Darbhanga में ‘ फर्जी ‘ पुलिस बनकर व्हाट्सएप से मांगे पैसे — Social Media से खुला बड़ा फर्जीवाड़ा, चौंकाने वाला Cyber Fraud

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा जिले में एक बड़ा साइबर अपराध (Cyber Crime) सामने आया है, जिसमें फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी। इस मामले में साइबर थाना, दरभंगा ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सोशल मीडिया से सामने आया मामला

  • साइबर थाना को आज सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि
    विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दर्ज प्राथमिकी के वादियों को कॉल कर पैसे की मांग की जा रही है।

    (function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दरभंगा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष और पु०नि० पंकज कुमार ने मामले की जांच की।

जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

  • जांच में सामने आया कि कई वादियों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से
    खुद को पुलिसकर्मी बताकर पैसे मांगे गए।

    (function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

  • पुलिस का नकली मार्का और पहचान का दुरुपयोग कर यह ठगी की गई थी।

  • राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार (SCRB Bihar) द्वारा न्यायालय के आदेश पर
    पोर्टल पर अपलोड की गई FIR से वादियों के मोबाइल नंबर निकाले गए।

FIR दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

  • पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

  • यह ठगी न केवल आम जनता को निशाना बना रही है, बल्कि पुलिस की छवि भी धूमिल कर रही है।

सावधान रहें! साइबर अपराध से बचाव जरूरी

  • कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह की फर्जी कॉल या व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त करता है तो
    तुरंत निम्नलिखित माध्यमों पर शिकायत करें:

    Helpline Number: 1930
    Online शिकायत: www.cybercrime.gov.in
    नजदीकी थाना में संपर्क करें।

मुख्य बिंदु —

  • फर्जी पुलिस बनकर व्हाट्सएप कॉल से मांगे जा रहे पैसे

  • FIR पोर्टल से वादियों की जानकारी लेकर की जा रही ठगी

  • साइबर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच

  • पुलिस छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *