प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश पर दरभंगा जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
अभियान में पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर साइबर डीएसपी सह प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी राहुल कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बहादुरपुर एएसपी सह थानाध्यक्ष कोमल मीना और जिले के सभी थानाध्यक्षों ने शनिवार को शाम 6 बजे से 9 बजे तक एवं रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अवैध नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री, भंडारण, और परिवहन के खिलाफ यह अभियान चलाया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी
इस विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दरभंगा जिला के सदर अनुमंडल में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 13 लीटर देशी शराब और 3 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही 206 वाहनों से ₹2,53,000/- का जुर्माना भी वसूला गया, और 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
अन्य अनुमंडलों में भी गिरफ्तारी और जुर्माना
-
कमतौल अनुमंडल अंतर्गत कुल 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई और 55 वाहनों से ₹67,000/- का जुर्माना लिया गया।
-
बेनीपुर अनुमंडल में कुल 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई और 55 वाहनों से ₹58,000/- का जुर्माना वसूला गया।
-
बिरौल अनुमंडल में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 46 वाहनों से ₹63,500/- का जुर्माना लिया गया।
एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी ने कहा
इस अभियान को लेकर एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी ने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई और वाहन चेकिंग अभियान को आगामी दिनों में भी जारी रखा जाएगा ताकि जिले में विधि-व्यवस्था बनी रहे और अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा सके।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);