Darbhanga के Singhwara घोरदौड़ पोखर ने छीनी मासूम की जान, डूबने से छात्र की मौत

दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय छात्र विक्रम की मौत हो गई | खेलते समय यह बड़ा हादसा हुआ है। भरवाड़ा में तालाब ने छीनी मासूम की जान। परिवार में कोहराम।@आंचल कुमारी, दरभंगा देशज टाइम्स ब्यूरो

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की मौत

जानकारी के अनुसार, जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड स्थित नगर पंचायत भरवाड़ा के घोरदौड़ पोखर में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवतीपुर निवासी कमलेश साह के 14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

खेलते समय हुआ हादसा


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

  • परिजनों ने बताया, खेलने के लिए घोरदौड़ तालाब के भिंडा पर गया था। वहां कपड़ा खोलकर रख दिया। स्नान करने के लिए तालाब में उतर गया। गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। विक्रम कुमार गांव के ही मध्य विद्यालय का छात्र था।

  • सोमवार को वह खेलने के दौरान घोरदौड़ तालाब के किनारे गया।  आसपास के लोगों की नजर तालाब किनारे रखे गए कपड़े पर पड़ी, तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। स्थानीय गोताखोरों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत कर शव को तालाब से बाहर निकाला। इसकी सूचना सिंहवाड़ा पुलिस को दिया।

  • स्नान करने के लिए कपड़े उतारकर तालाब में उतरा, लेकिन गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

कैसे स्थानीय लोगों को हादसे का लगा अंदाजा? 

  • तालाब किनारे रखे कपड़े देखकर आसपास के लोगों को शक हुआ।

  • तुरंत स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया।

  • करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद विक्रम का शव पोखर से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

  • घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां ममता देवी सहित अन्य परिजन रोते बिलखते तालाब किनारे पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। किशोर की मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया।

    सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया

    सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के बयान पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.सूचना मिलने पर सिंहवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

  • शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक चार भाई और दो बहनों में तीसरे स्थान पर था।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *