Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

Bihar Weather Today: Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update… बिहार में मौसम ने करवट ली है और भीषण गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के Patna केंद्र ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटों में गरज-तड़क और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके लिए 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

तापमान में फिर से वृद्धि की आशंका

अगले 48 घंटों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि

पटना मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 48 घंटों में बिहार के कई जिलों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है। इससे गर्मी की वापसी हो सकती है। हालांकि, बिखरी हुई बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है, जो आंशिक राहत दे सकती है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अगले तीन दिन रहेंगे संवेदनशील

3 से 4 मई तक बारिश, वज्रपात और गरज के साथ चेतावनी

3 से 4 मई के बीच बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई है कि वे बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले में खड़े न हों।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

कहां-कहां दर्ज हुई वर्षा: जिलावार रिपोर्ट

बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड

बीते 24 घंटों में जिन क्षेत्रों में बारिश हुई, वे निम्नलिखित हैं:

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  • बांका (बौसी): 14.8 मिमी (सर्वाधिक वर्षा)

  • जमुई (सोनू): 10.8 मिमी

  • वैशाली (महुआ): 10.2 मिमी

  • लखीसराय (हलसी): 6.4 मिमी

  • वैशाली (भगवानपुर): 5.4 मिमी

  • झाझा: 4.8 मिमी

  • किशनगंज (ठाकुरगंज): 4.2 मिमी

  • जमुई (मुख्य): 4.2 मिमी

  • मुंगेर (तारापुर): 3.4 मिमी

  • बिहारशरीफ: 3.0 मिमी

  • बेगूसराय (मटियानी): 2.6 मिमी

  • पटना (धनरूआ): 2.4 मिमी

  • मुजफ्फरपुर (मुसहरी): 2.2 मिमी

  • मधेपुरा (चौसा): 2.4 मिमी

सबसे गर्म रहा रोहतास का डेहरी क्षेत्र

डेहरी, रोहतास में 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

जहां एक ओर बारिश से राहत मिली, वहीं कुछ जिलों में गर्मी चरम पर रही। मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि डेहरी (जिला रोहतास) में 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Yellow Alert : सतर्कता जरूरी

मौसम विभाग ने विशेषकर कृषकों, स्कूली छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और यात्रियों को सावधान किया है कि वे मौसम के अपडेट्स पर नज़र रखें।
विशेषकर जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां तेज हवा, आंधी और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।

प्रभावित जिलों की सूची

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में अगले 24-48 घंटे संभावित प्रभाव वाले हो सकते हैं:

  • पटना, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, वैशाली, नवादा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, मधेपुरा, आदि।

बिहार के नागरिकों को आने वाले दिनों में मौसम के उतार-चढ़ाव का ध्यानपूर्वक पालन करने की जरूरत है। बिजली गिरने से सुरक्षा, खेतों में कार्य करते समय सावधानी, और समय पर मौसम विभाग के अपडेट को सुनना ज़रूरी है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *