बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। दो पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे पूर्वाह्न से एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराह्न से होगी।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
एसडीओ,सदर विकास कुमार ने बताया
एसडीओ,सदर विकास कुमार की ओर से बताया गया है सदर अनुमंडल क्षेत्र के 4 परीक्षा केंद्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत लगाया निषेधाज्ञा लगाते हुए एहतियात के सारे उपाय किए हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
दरभंगा में इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए चार केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू
परीक्षा तिथि: 02 मई से 13 मई 2025 तक। समय: प्रथम पाली – सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक। द्वितीय पाली – दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
परीक्षा केंद्र (Darbhanga): एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय। बीकेडी राजकीय बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल)। आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय, दरभंगा।बंसीदास मध्य विद्यालय, जीएन गंज, लहेरियासराय।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
निषेधाज्ञा के मुख्य बिंदु:
-
200 मीटर की परिधि में धारा 163 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023) के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू। 5 या अधिक लोगों के जमा होने पर रोक। हथियार, विस्फोटक, घातक वस्तुएं ले जाने पर पूर्ण पाबंदी। सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर आदि) पर रोक।
परीक्षा केंद्रों में इन उपकरणों पर पाबंदी: मोबाइल फोन। ब्लूटूथ / वाई-फाई गैजेट।कैलकुलेटर, स्लाइड रूल। इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पेन, पेजर। ATM कार्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
किन पर नहीं लागू होगी रोक:
-
परीक्षा ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी / पुलिस / सैन्य बल। सरकारी पासधारी। शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी आदि में शामिल लोग।
चेतावनी: उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);