Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर मैप

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी! ₹80 करोड़ के बजट स्वीकृत हो गए। ₹15 लाख के उपर के टेंडर सीधे अब होंगे स्वीकृत। हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर मैप। तय है, नगर पंचायत कमतौल की बोर्ड बैठक के बाद 80 करोड़ के इस बजट से कई विकास योजनाएं आकार लेंगी। 

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

बैठक की शुरुआत में पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

2025-26 के लिए 80 करोड़ का बजट पास:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा। प्रत्येक वार्ड में 2-2 समरसेबल बोरिंग, नल, सिंटेक्स टंकी, और RO मशीन लगाए जाने का निर्णय। फॉगिंग मशीन से मच्छरों से बचाव हेतु नियमित छिड़काव।

बैठक में ये प्रमुख निर्णय लिए गए:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रत्येक वार्ड में 2 समरसेबल बोरिंग, सिंटेक्स टंकी, नल, और RO मशीन लगाने का निर्णय। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग मशीन से दवा छिड़काव कराने की योजना। 15 लाख से ऊपर के कार्य टेंडर प्रक्रिया से कराए जाएंगे।

  • स्वच्छ भारत मिशन (2.0) के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और “स्वच्छता साथी” की नियुक्ति को मंजूरी। GIS बेस्ड प्रॉपर्टी सर्वे द्वारा: बेस मैप निर्माण,सभी संपत्तियों की डिजिटल जानकारी एकत्रित करने का निर्णय।

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित:

कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी, उप मुख्य पार्षद संतोष महतो, वार्ड पार्षद लीला देवी, विक्रम कुमार, गायत्री देवी, अजय कुमार साह, पूनानंद पासवान, पप्पू साह, आशा देवी, रुचि कुमारी भगत, पिंकी देवी, रौशन कुमार प्रिंस और अभिषेक कुमार

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *