Samastipur में जिंदा राख हो गए पति-पत्नी, सोए फिर नई हुई भोर…सदा सुहागन…साजिश की बू?

Samastipur जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हकीमाबाद गांव (मुफस्सिल थाना क्षेत्र) में आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय लखन सहनी और 65 वर्षीय पूरनी देवी के रूप में हुई है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

सोते समय लगी आग, नहीं बच पाई जान

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दंपति अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक पूरे घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि दोनों बाहर नहीं निकल सके और लपटों की चपेट में आकर मौके पर ही जलकर मौत हो गई

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  • घटना बुधवार रात की है। पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बुजुर्ग दंपति की मौत ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

पुलिस ने शुरू की जांच, साजिश की आशंका

  • पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। साजिश की भी आशंका जताई जा रही है, जिसको लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *