📚 दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल का पहला बैच ICSE में रहा अव्वल, आस्था और शाश्वत संयुक्त टॉपर
📍 दरभंगा | एजुकेशन डेस्क | रिपोर्ट: मो. शमशाद / दरभंगा लाइव न्यूज़
रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब विद्यालय के पहले ही बैच ने ICSE कक्षा 10वीं के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिलेभर में विद्यालय की अलग पहचान बना दी।
विद्यालय के संयुक्त टॉपर रहे – आस्था आनंद और शाश्वत द्विवेदी, जिन्होंने 94.4% अंक प्राप्त किए। दोनों ही छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं और चिकित्सा सेवा को अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं।
🧬 टॉपर का परिचय:
- शाश्वत द्विवेदी के पिता श्री आशुतोष द्विवेदी वित्तीय सलाहकार हैं और माता श्रीमती साधना द्विवेदी ऑनलाइन उद्यमी हैं।
- आस्था आनंद के पिता श्री मुरलीधर झा प्रधानाध्यापक (उ.म. वि. जोगियारा) हैं, जबकि माता श्रीमती मुन्नी कुमारी गृहिणी हैं।
🎖️ अन्य प्रमुख प्रदर्शनकर्ता:
- हृषिकेश कुमार – 91.0%
- अभिनव राज – 91.0%
- आर्या कुमारी, अनुराग, कुशाग्र अग्रवाल, आलोक कुमार, शौर्य यादव और श्रेयान कुमार ने भी उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

🏫 विद्यालय की प्राचार्या शालीनी कुमारी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा,
“यह परिणाम शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का संयुक्त फल है। पहले बैच की यह सफलता हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।”
🎓 विद्यालय के निदेशक डॉ. विशाल गौरव ने कहा,
“हम उन सभी माता-पिताओं के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे संस्थान पर विश्वास किया और हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने का अवसर दिया। यही भरोसा हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
