Bihar Teachers: सरकारी शिक्षकों के लिए GOOD NEWS, मिला डिजिटल ब्रह्मास्त्र, 12 फायदे, घर बैठे

बिहार के लाखों शिक्षकों को आखिरकार बरसों बाद बड़ी राहत मिली है! शिक्षा विभाग ने एक ऐसा डिजिटल कदम उठाया है, जो शिक्षकों की सालों पुरानी परेशानियों को चुटकियों में खत्म कर देगा। अब न फाइलों की धूल झाड़नी पड़ेगी, न अफसरों के चक्कर लगेंगे।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

हर शिकायत पर दिखेगा एक्शन!

  • डीईओ से लेकर अपर मुख्य सचिव तक देख सकेंगे शिकायतें।शिकायतों की ट्रैकिंग सुविधा, हर स्तर पर पारदर्शिता। भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों पर उच्च अधिकारी खुद लेंगे कार्रवाई

“अब शिक्षकों को न अफसरों के बंगलों के चक्कर लगाने पड़ेंगे, न कमांड सेंटर की दौड़। शिकायत का हल सिर्फ एक क्लिक दूर है।”

जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए ‘ई-शिक्षा कोष’ नामक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी है। अब शिक्षकों की शिकायतें, भ्रष्टाचार की पोल और पेंडिंग वेतन जैसी समस्याएं सीधे विभाग के बड़े अफसरों तक पहुंचेंगी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

12 तरह की शिकायतें दर्ज करने की सुविधा, हर स्तर पर पारदर्शिता

  • हर शिक्षक को पर्सनल लॉगिन आईडी दी जाएगी। 12 प्रकार की शिकायतें जैसे –

    • लटका हुआ वेतन। छुट्टी में परेशानी। सेवा विवरण में गड़बड़ी। पीएम पोषण योजना में लापरवाही। भ्रष्टाचार, यौन उत्पीड़न, अनुचित ट्रांसफर। आपातकालीन समस्याएं और कीमती सुझाव।

हर शिकायत पर होगी कार्रवाई, दिखेगा एक्शन स्टेटस

  • डीईओ से लेकर अपर मुख्य सचिव तक हर अधिकारी देखेगा शिकायत। ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम से शिक्षक जान पाएंगे – कार्रवाई कहां तक पहुंची। भ्रष्टाचार पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक और अपर मुख्य सचिव करेंगे सीधे हस्तक्षेप।

महत्वपूर्ण निर्देश: पहले BEO/DEO को दें आवेदन, फिर दर्ज करें पोर्टल पर शिकायत

  • यह पोर्टल पहली बार आवेदन के लिए नहीं है।बीईओ/डीईओ के पास सुनवाई न हो, तब ही करें पोर्टल पर शिकायत। अब कमांड सेंटर या अफसरों के बंगलों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। यह सुविधा सिर्फ शिक्षकों के लिए, आम जनता पुरानी व्यवस्था में ही रहेगी।

बिहार में शिक्षकों के लिए नया युग: जवाबदेही, पारदर्शिता और राहत

  • यह कदम डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में बड़ा परिवर्तन है। शिक्षा विभाग की यह पहल राज्यभर के शिक्षकों को सशक्त बनाएगी। इससे जनता में सरकारी योजनाओं पर भरोसा भी बढ़ेगा।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *