बेखौफ अपराधियों से Patna फिर दहला!… बीच सड़क, ट्रैफिक के बीच घेरकर, अस्पताल कर्मी की सरेआम दिन-दहाड़ हत्या

पटना में कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात में बाइक सवार अपराधियों ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह घटना कार शोरूम के पास हुई, जब स्थानीय एक हॉस्पिटल के बिल्डिंग स्टाफ अमित कुमार को गोली मार दी गई।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

शहर की कानून-व्यवस्था कटघरे में 

राजधानी पटना में दिनदहाड़े हत्या की एक और वारदात ने शहर की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जकनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने फोर्ड अस्पताल के कर्मचारी अमित कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

चलते ट्रैफिक में मारी गई गोलियां, इलाके में मची अफरा-तफरी

घटना उस वक्त हुई जब अमित कुमार कार शोरूम के पास अपनी बाइक पर जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार बदमाशों ने ट्रैफिक के बीच घेरकर ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक गोली सीधा सीने में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े और लहूलुहान हो गए।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

इलाज के दौरान हुई मौत

स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमित को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने 5 राउंड फायरिंग की। कुछ गोलियां सीधे युवक को लगीं, वह मौके पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, कई संदिग्ध हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही जकनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ जारी है। गश्त बढ़ा दी गई है। कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बेखौफ अपराधियों से डरा पटना!

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है – क्या पटना में अब सड़कें सुरक्षित नहीं रहीं? दिनदहाड़े, ट्रैफिक के बीच, एक सरकारी अस्पताल कर्मचारी को सरेआम गोली मार देना यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं बचा

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *