Darbhanga में Samastipur के किशोर की हत्या के खुले पेंच, अपहरण, बाजार में विवाद…15 दिन के भीतर अंजाम

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरनिया गांव में बारात में शामिल हुए नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी राजा कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा आरोपी सन्नी कुमार अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

हत्या का कारण: एक माह पुराना अपहरण और पंचायत का विवाद

  • मृतक धीरज, समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुरनाही गांव का रहने वाला था। सिरनिया गांव में एक बारात में शामिल होने आया था। राजा कुमार ने एक माह पहले धीरज की बहन का अपहरण किया था, जिसे गांव की पंचायत के दबाव में लौटाया गया। इसके बाद से राजा ने धीरज को जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना का दिन: हत्या से पहले विवाद

  • धीरज के पिता ने बताया कि राजा गांव में हाट बाजार लगाता था, बाजार में दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था, विवाद के बाद 15 दिन के भीतर ही हत्या कर दी गई।

गिरफ्तारी और पूछताछ में बड़ा खुलासा

  • पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से राजा कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजा ने साथी सन्नी कुमार का नाम भी लिया। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी राजा के पास से बरामद की गई है।

सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया-जल्द होगी दूसरी गिरफ्तारी

सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या में शामिल सन्नी कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *