मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर पहुंच गया है। बेखौफ लुटेरों ने एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट (Jewellery Shop Loot in Bihar) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार और पुलिस पर जमकर निशाना साधा।
हथियार के बल पर दुकान में घुसे नकाबपोश लुटेरे
-
यह वारदात तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी सरैया रोड पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई।करीब आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। लुटेरे लगभग ₹13 लाख के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
-
पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन कर रही है। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बिहार की विधि व्यवस्था का आज फिर जनाजा निकालते हुए बेख़ौफ़ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े आभूषण दुकान से बड़ी लूट की।
बिहार में पुलिस बदमाशों से डरी रहती है, अपराधी निडर रहते है और सरकार हर घटना पर बेशर्मी की चादर ओढ़े सोई रहती है।
वैश्य वर्ग के… pic.twitter.com/JtrUVuToCZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2025
तेजस्वी यादव का हमला: “बिहार में अपराधियों को डर नहीं, सरकार सोई है”
-
इस वारदात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार और पुलिस व्यवस्था पर तीखा हमला बोला।
-
उन्होंने लिखा:
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
“बिहार की विधि व्यवस्था का आज फिर जनाजा निकालते हुए बेख़ौफ़ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े आभूषण दुकान से बड़ी लूट की।”
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
-
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी निडर और पुलिस डरी हुई नजर आती है, जबकि सरकार हर घटना पर बेशर्मी की चादर ओढ़े सोई रहती है।
बिहार की विधि व्यवस्था का आज फिर जनाजा निकालते हुए बेख़ौफ़ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े आभूषण दुकान से बड़ी लूट की।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बिहार में पुलिस बदमाशों से डरी रहती है, अपराधी निडर रहते है और सरकार हर घटना पर बेशर्मी की चादर ओढ़े सोई रहती है।
वैश्य वर्ग के… pic.twitter.com/JtrUVuToCZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों के साथ रोज सैकड़ों लूट की घटनाएं हो रही हैं, और हत्याओं की तो गिनती तक नहीं हो रही।
बढ़ते अपराध पर सवाल, व्यापारियों में दहशत
-
इस तरह की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी और व्यवसायी वर्ग में भारी डर और आक्रोश है। लगातार हो रही लूट और डकैती की घटनाएं, प्रशासन की साख पर सवाल खड़े कर रही हैं।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);