हैवान पिता ने दी जुर्म-ए-मोहब्बत की सज़ा…DJ की शोर में गला घोंटा, लाश के टुकड़े-टुकड़े किए, भट्ठी में जलाया

प्रेम में बाधा की खौफनाक सजा। बेटी को पिता ने मौत के घाट उतारा। शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे भट्ठी में जलाया। बेटी के प्यार से नाराज़ पिता ऐसा हैवान बना। DJ की आवाज में बेटी की हत्या कर उसके टुकड़े कर डाले।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

बेटी का प्रेम बाप को नागवार गुजरा…उठाया खौफनाक कदम

बेटी किसी युवक से प्रेम करती थी, जिससे नाराज होकर पिता ने रची हत्या की साजिश। शव के टुकड़े कर भट्ठी में जला दिए गए, सबूत मिटाने की कोशिश काम ना आया। गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी सूचना, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए DeshajTimes – जहां सच्चाई सबसे पहले आती है…

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज़, निर्दयता से हत्या

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज़ होकर उसे निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया। यह मामला ऑनर किलिंग का है, जिसमें इंसानियत को शर्मसार करने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

मामला मुशहरी थाना क्षेत्र का, पुलिस जांच में जुटी

  • यह हृदय विदारक घटना जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र की है। गांव के चौकीदार ने सबसे पहले इस घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचित कियापुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया

DJ की तेज आवाज में बेटी का गला घोंटकर हत्या

  • 24 अप्रैल की शाम, आरोपी पिता ने अपने घर पर एक डीजे पार्टी का आयोजन किया।तेज म्यूजिक के बीच उसने बड़ी चालाकी से अपनी बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर भट्ठी में जला दिया गया, ताकि कोई सबूत न बचे

प्रेम संबंध से नाराज़ था पिता, चार अन्य भी शामिल

  • पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बेटी किसी युवक से प्रेम करती थी, जिससे पिता नाखुश था। पिता ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है

पूरे इलाके में फैली दहशत और आक्रोश

  • इस क्रूर घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग इस बर्बर कृत्य को लेकर सदमे में हैं और जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। यह घटना समाज में बेटियों की स्वतंत्रता और अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ऑनर किलिंग: समाज के माथे पर कलंक

  • यह मामला ऑनर किलिंग (honour killing) की सबसे नृशंस मिसालों में से एक है। आज भी समाज का एक तबका महिलाओं के फैसलों को स्वीकार नहीं कर पाता, जिसका परिणाम इस तरह की क्रूर घटनाओं के रूप में सामने आता है।जरूरत है कड़ी कानूनी कार्रवाई और सामाजिक सुधार की, ताकि फिर कोई विवश पिता बेटी की हत्या न करे।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *