Darbhanga Police का 30 दिनों का Action Plan तैयार –हर अपराध का निकाला समाधान –300+ दिन पुराने केस होंगे Solve

दरभंगा में मादक पदार्थ, साइबर अपराध, डकैती—हर पहलू, 300+ दिन पुराने केसों का त्वरित निपटारा, महिला हेल्प डेस्क और लोकशिकायत प्रकोष्ठ का एक्टिवेशन, गश्ती बढ़ाने, फरार अपराधियों पर नकेल, हत्या, लूट, साइबर क्राइम, वाहन चोरी-दरभंगा पुलिस हुई सतर्क, अपराधियों की खैर नहीं! वजह यह, सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने क्राइम मासिक बैठक में एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्षों को यह खास निर्देश दिए हैं।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)


जानकारी के अनुसार, दरभंगा
 गर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक शनिवार को पुलिस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) ज्योति कुमारी, कमतौल अंचल निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अप्रैल माह की आपराधिक रिपोर्ट की समीक्षा

  • बैठक में हत्या, लूट, गृहभेदन (House Break-in), वाहन चोरी, नारकोटिक्स, NDPS, Arms Act से जुड़े कांडों की थानावार रिपोर्ट की समीक्षा की गई। साइबर अपराध को लेकर जनजागरूकता फैलाने और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रिपोर्टेड मामलों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने का आदेश दिया गया।

प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन हेतु विशेष निर्देश

  • सम्मन, कुर्की, NBW वारंट के शीघ्र निष्पादन का आदेश। विधि कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, तथा महिला हेल्प डेस्क को प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्देश। 300 दिनों से अधिक पुराने मामलों का प्राथमिकता के साथ निपटारा करने का निर्देश।

अभिलेखों और प्रशासनिक पंजी को अद्यतन करने पर जोर

  • सभी थानों को निर्देश: CD पार्ट 1, 2, 3 । गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, MO इंडेक्स, अल्फाबेटिकल पंजी। लूट-डकैती पंजी, हाजत व आगंतुक पंजी को अप-टू-डेट रखें। चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट केस, पीएम-सीएम जनता दरबार, RTI, मानवाधिकार, और डोसियर सत्यापन व निर्माण पर विशेष ध्यान दें।

अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश

  • सभी थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष थाना स्तरीय अभियान चलाने को कहा गया। हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद-बिक्री पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *