आग ने निगला पूरा परिवार! जूता फैक्ट्री में आग से परिवार के 3 बेटियों समेत 5 लोगों की जिंदा मौत

जूते-चप्पल के कारखाने में लगी आग ने पूरी पांच मंजिला इमारत को चपेट में लिया। 8 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल और SDRF ने आग पर काबू पाया। मगर, तब तलक, तीन जोरदार धमाकों से आग और भड़की, एक ही परिवार के तीन मासूमों समेत दंपती यानि मां-बाप की मौत हो गई।@देशज टाइम्स, कानपुर।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

जूता फैक्ट्री में लगी आग से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत | 

कानपुर शहर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में रविवार रात एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की 20 गाड़ियां और 70 फायर फाइटर्स भी आठ घंटे तक मशक्कत करते रहे।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जूते-चप्पल के कारखाने से फैली आग

  • हादसा रविवार रात करीब 8:30 बजे हुआ। पहली और दूसरी मंजिल पर जूते-चप्पल का कारखाना था। तीसरी और चौथी मंजिल पर मकान मालिक और किरायेदार रहते थे। शॉर्ट सर्किट से फैली आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।

तीन जोरदार धमाकों से और भड़की आग

  • चश्मदीदों के अनुसार, 10 मिनट के अंतराल में तीन जोरदार धमाके हुए। आग में ज्वलनशील सामग्री मौजूद होने के कारण विस्फोट हुए। इससे इमारत की पूरी ऊपरी मंजिलें लपटों में घिर गईं।

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

  • मृतकों की पहचान: मोहम्मद दानिश (45) । नजमी सबा (42) । सारा (15)। सिमरा (12) । इनायत (7)। सभी शव करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए।

SDRF टीम को बुलाना पड़ा

  • लखनऊ से विशेष SDRF टीम को बुलाया गया। हाइड्रोलिक मशीनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। दमकल विभाग और पुलिस ने मिलकर 50+ लोगों को बचाया

ADCP सेंट्रल का बयान

शॉर्ट सर्किट से आग लगी। इमारत के निचले तल पर जूता फैक्ट्री थी, जिससे आग ने तेज़ी से फैलाव लिया। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य जिंदा जल गए।”
राजेश कुमार श्रीवास्तव, ADCP सेंट्रल, कानपुर

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *