गांव की मिट्टी से निकला उजाला, Delhi Public School, Kusheshwarsthan का सपना निराला। जहां जिस गांव में कभी किताबें सपना थीं, आज वहां Delhi Public School, Kusheshwarsthan उम्मीदें बुनता है।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Delhi Public School Kusheshwarsthan की भविष्य बदलने की बड़ी कवायद
ग्रामीण शिक्षा के लिए DPS कुशेश्वरस्थान की अनोखी पहल ने शिक्षा व्यवस्था के मौजूदा परिवेश से उसके भविष्य बदलने की बड़ी कवायद है। सहरसा के मनवर गांव में Delhi Public School का शिक्षा जागरूकता अभियान, ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का स्पष्ट संकल्प है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Delhi Public School Kusheshwarsthan के निदेशक शमीम हैदर ने कहा
Delhi Public School Kusheshwarsthan के निदेशक शमीम हैदर ने कहा – शिक्षा से ही समाज बदलता है। इसमें छात्रों के साथ अभिभावकों की महती भूमिका है। खासकर, ग्रामीण माताएं, जिन्हें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अगुवा बनना होगा। संकल्प लेना होगा। विद्यालय-चला-गांव-की-ओर अभियान का हमारा मकसद भी यही है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

DPS Kusheshwarsthan का गांव में शिक्षा जागरूकता अभियान | ‘विद्यालय चला गांव की ओर’ सेमिनार सफल
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School Kusheshwarsthan) ने ‘एक कदम अग्रणी शिक्षा की ओर’ विषय पर सहरसा जिले के मनवर गांव में सेमिनार का आयोजन किया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव – निदेशक शमीम हैदर
सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय निदेशक शमीम हैदर ने कहा: शिक्षा समाज की मजबूत नींव होती है। DPS कुशेश्वरस्थान की स्थापना से अब पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने लगी है। विद्यालय में नामांकन के बाद बच्चों में आत्मविश्वास और व्यवहार में बड़ा परिवर्तन दिखा है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
माताओं को मिला विशेष मार्गदर्शन
प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने सेमिनार में विस्तार से बताया, कहा-हमारी स्कूल की अग्रणी शिक्षा (progressive education) कैसे बच्चों के व्यक्तित्व को निखारती है। इसके लिए उन्होंने अभिभावकों खासकर माताओं को जागरूक किया कि वे बच्चों की पढ़ाई में कैसे भागीदार बनें।
ग्रामीणों से मिलकर होगा बच्चों के प्रदर्शन पर फीडबैक
विद्यालय के निदेशक शमीम हैदर ने घोषणा की कि यह अभियान केवल एक सेमिनार तक सीमित नहीं रहेगा। “विद्यालय चला गांव की ओर” पहल के तहत स्कूल समय-समय पर गांवों में जाकर अभिभावकों से बच्चों की प्रगति पर चर्चा करेगा।
शिक्षकों और ग्रामीणों ने किया समर्थन
सेमिनार में विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी अनंत कुमार ठाकुर, शिक्षक राशिद खैरी, कफील अहमद आज़ाद, अब्दुल हफीज, नवीन सिंह, कश्मीर झा, शिक्षिकाएं कृति कुमारी, मंजिला गुरुंग, पुण्या खड़का, प्रेरणा खड़का, खुशबू शाह, प्रबंधक पुष्पेंद्र ओझा, और लेखाकार केशव दुबे उपस्थित रहे।
-
अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस अभियान की जमकर सराहना की। कई माताओं ने पहली बार विद्यालय की गतिविधियों में भाग लिया। (DeshajAdvtorial)
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);