सिंहवाड़ा के हेल्थ सेंटरों की हालत पर सख्ती बरतने की हिदायत के बीच गंदगी पर सीएचओ को फटकार – तुरंत सफाई के आदेश। माधोपुर, भराठी, बनौली और बसतवाड़ा सेंटर और प्रभारी डॉ. प्रेमचंद बोले – स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं। वजह यह, भराठी की स्थिति संतोषजनक नहीं। एएनएम को सेवा सुधार के निर्देश@आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
सिंहवाड़ा प्रखंड में चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण, गंदगी पर डांट, सफाई के निर्देश
सिंहवाड़ा स्वास्थ्य में ‘ गंदगी ‘, लापरवाही, फटकार…माधोपुर, भराठी, बनौली और बसतवाड़ा सेंटर जब पहुंचे डॉ. प्रेमचंद, क्या कहा?
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सिंहवाड़ा प्रखंड के माधोपुर, भराठी, बनौली और बसतबाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health & Wellness Centres) का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचंद द्वारा सोमवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं और संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
माधोपुर और बनौली में मिली गंदगी, कर्मियों को फटकार
-
माधोपुर एवं बनौली हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परिसर में गंदगी मिलने पर सीएचओ दिनेश महावत और सीएचओ अभिषेक मेहरा को फटकार लगाई गई। डॉ. प्रेमचंद ने निर्देश दिया कि परिसर साफ-सुथरा और स्वास्थ्य मापदंडों के अनुरूप होना चाहिए।
भराठी सेंटर में मिली खामियां, एएनएम को दिए गए निर्देश
-
भराठी सेंटर में कार्यरत एएनएम सीता कुमारी और बेबी कुमारी को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से संबंधित कई निर्देश दिए गए। टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की निगरानी, और मरीजों के रजिस्ट्रेशन पर खास फोकस का निर्देश।
बसतबाड़ा सेंटर में सेवाओं की समीक्षा
-
बसतबाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात एएनएम शोभा कुमारी से डॉ. प्रेमचंद ने टीकाकरण, परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।रिपोर्टिंग, मेडिकल स्टॉक और मरीजों की संख्या की समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर सख्त रुख
-
डॉ. प्रेमचंद ने सभी कर्मचारियों से कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का मुख्य केंद्र हैं। इन संस्थानों में स्वच्छता, समय पर उपस्थिति और सेवा की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए।
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);
(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);