मक्का लदी Tractor से टकराई Scorpio, 8 बरातियों की ऑन द स्पॉट मौत, पल भर में मातम…देखें VIDEO

सोमवार की देर रात करीब 1 बजे मक्का के ढेर पर स्कॉर्पियो का चक्का चढ़ा। अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर से भिड़ंत में आठ बरातियों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। सभी रुपौली थाना क्षेत्र, पूर्णिया से बारात लेकर कोसकीपुर, कुर्सेला जा रहे थे। कटिहार में दर्दनाक हादसा – शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली..पुलिस कर रही जांच, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। DeshajTimes – जानिए अपने जिले की हर खबर, सबसे पहले!

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

हादसा कैसे हुआ?

कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर हनुमान मंदिर के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। मक्का लदी ट्रैक्टर से स्कॉर्पियो की टक्कर में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

सड़क पर मक्का का ढेर और खड़ी ट्रैक्टर, कई सवाल?

रात करीब 1 बजे, एक बारात पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी डिबरा बाजार से कोसकीपुर गांव जा रही थी। इसी दौरान दियारा चांदपुर पुल के पास सड़क पर रखे मक्का के ढेर पर स्कॉर्पियो का चक्का चढ़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

  • टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित किया, जबकि 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान

मृतकों में शामिल हैं: टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार,सिक्कू कुमार। तीन अन्य युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी रुपौली थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव के निवासी थे।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

  • हादसे के बाद कोसकीपुर गांव में शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

प्रशासन की लापरवाही सवालों के घेरे में

  • सड़क पर मक्का का ढेर और खड़ी ट्रैक्टर जैसे अड़चनों पर प्रशासन की अनदेखी सामने आई है। ग्रामीणों ने जवाबदेही तय करने की मांग की है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *