Darbhanga | कमतौल स्थित अहल्यास्थान के राम औतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. बिकाऊ झा की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम का संयोजन किया।
उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व
कार्यक्रम में महाविद्यालय के साहित्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभय शंकर, डॉ. जय प्रभा कुमारी, धर्मशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. इंद्रेश कुमार झा, हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन सिंह, और कर्मी मगन ठाकुर सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अन्य आयोजन
कमतौल स्थित अवर निबंधन कार्यालय परिसर में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
नेताजी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए, इन आयोजनों में सभी ने उनकी देशभक्ति और बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।