Saif Ali Khan ने ज्वाइन किया Prashant Kishor का जन सुराज, Nitish Kumar पर तीखा हमला, जानिए क्या कहा

अररिया: फारबिसगंज के भागकोहलिया निवासी और छात्र नेता सैफ अली खान ने पटना में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मिलकर पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर सैफ ने प्रशांत किशोर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार ने राज्य को मजदूर और मजबूर बनाने का काम किया है।


नीतीश कुमार पर निशाना

सैफ अली खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा:

  • अफसरशाही का बोलबाला: बिना रिश्वत के किसी सरकारी कार्यालय में काम नहीं होता।
  • बेरोजगारी और पलायन की समस्या: नीतीश सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी और पलायन के दलदल में धकेल दिया है।
  • जन सुराज का विजन: पार्टी का उद्देश्य है कि सामाजिक व्यवस्था में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाया जाए।

प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बदलाव की उम्मीद

सैफ ने कहा कि बिहार की 13 करोड़ जनता जाति, धर्म और समुदाय की राजनीति से ऊपर उठकर गांधीजी के सपनों का स्वराज लाने के लिए तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज सरकार राज्य में जनता का राज स्थापित करेगी और अफसरशाही को खत्म करेगी।


जन सुराज परिवार ने दी बधाई

सैफ के पार्टी में शामिल होने पर अररिया के जन सुराज नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में शामिल प्रमुख लोग:

  • अंजुम परवेज (जिला परिषद)
  • फैसल जावेद यासीन (जिला परिषद प्रतिनिधि)
  • इंतशार आलम मुखिया
  • असरार सरपंच इस्लामुद्दीन
  • कामिल अख्तर
  • छोटू सिंह
  • गुड्डू उर्फ जसीम
  • समी रऊफ
  • श्याम मंडल

बिहार में नई राजनीति की ओर कदम

सैफ अली खान का जन सुराज पार्टी में शामिल होना बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक नए बदलाव की उम्मीद जगाता है। प्रशांत किशोर की पार्टी का यह विजन राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था को नया स्वरूप देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *