दरभंगावासियों ध्यान दें 3 दिन नहीं आएगी बिजली, पढ़िए पूरी Report

Darbhanga | ग्रिड सब स्टेशन कुशेश्वरस्थान (हरौली) में मरम्मत कार्य के चलते 27 से 29 जनवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार ने दी।

मरम्मत के कारण बिजली कटौती का शेड्यूल

  1. 27 एवं 28 जनवरी:
    • सुबह 9 से 11 बजे तक
    • प्रभावित क्षेत्र: सोहरबा, धोबोलिया, पटनिया और भेलाही फीडर से जुड़ी सभी लाइनें।
  2. 29 जनवरी:
    • सुबह एक घंटे के लिए बिजली कटौती।

उपभोक्ताओं के लिए अपील

श्री राहुल कुमार ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से अपने कार्यों को समयानुसार निपटाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *