प्रथम जिला स्तरीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

प्रथम जिला स्तरीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

दरभंगा टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) किलाघाट, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम जिला स्तरीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन डायट के इंडोर खेल प्रांगण में किया गया।

इस अवसर पर डाइट के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी, उप प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह, व्याख्याता सत्यजीत राय (आयोजन सचिव), डॉ. सविता मिश्रा (अध्यक्ष, टेबल टेनिस संघ दरभंगा), अमरनाथ सिंह (सचिव, लायंस क्लब दरभंगा) सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। संगीत शिक्षक विक्रम बिहारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि डॉ. संजय चौधरी ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है। जिला सचिव आशीष कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देना एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना है।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम:
🔹 अंडर-12 (बालक वर्ग)
🏆 विजेता: भास्कर भानु (किड्स हेवन स्कूल)
🥈 उपविजेता: वेद कुमार झा (एन.सी. इंग्लिश अकैडमी)

🔹 अंडर-12 (बालिका वर्ग)
🏆 विजेता: आशका झा (होली क्रॉस स्कूल, दरभंगा)
🥈 उपविजेता: मौसम कुमारी (जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, दरभंगा)

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें अंडर-9, 12, 14, 16, ओपन एवं वरिष्ठ (35+) वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वरीय खिलाड़ी सबाउद्दीन, कुमार सौरभ एवं सिद्धांत कुमार निभा रहे हैं।

इस अवसर पर कई खेल प्रेमी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें वॉलीबॉल दरभंगा के सचिव ब्रजेश सिंह राठौड़, प्रो. प्रियंका कुमारी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. श्याम ठाकुर, मनीष कुमार (कोषाध्यक्ष, दरभंगा टेबल टेनिस संघ) एवं डॉ. महताब आलम (अध्यक्ष, जिला एथलेटिक्स संघ) प्रमुख रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन हैंडबॉल बिहार के संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *