नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च का आयोजन
दरभंगा, 02 फरवरी 2025 – वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशानुसार आगामी सरस्वती पूजा एवं श-ए-बारात पर्व के मद्देनजर अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
![](https://darbhangalivenews.com/wp-content/uploads/2025/02/62922cd8-3adb-495f-b456-f512c84bcc67-1024x461.jpg)
इस फ्लैग मार्च में सहायक पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), लहेरियासराय थाना, कोतवाली थाना, बेंता थाना, यातायात थाना एवं विश्वविद्यालय थाना के पुलिस बलों ने भाग लिया। मार्च के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन किया गया, जिससे असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके और नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
![](https://darbhangalivenews.com/wp-content/uploads/2024/12/LEE-1024x1024.jpg)
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें, ताकि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।
![](https://darbhangalivenews.com/wp-content/uploads/2025/02/cd806095-afbc-4b94-b852-5a840b2e3986.jpg)