जूनियर डीपीएस, दरभंगा में भव्य रूप से संपन्न हुई सरस्वती पूजा
दरभंगा: दरभंगा जिले के जूनियर डीपीएस, मुफ़्ती मोहल्ला, मिलान चौक के प्रांगण में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की भव्य आराधना की गई। ज्ञान, विद्या और संगीत की देवी सरस्वती की पूजा को लेकर विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के माननीय डायरेक्टर डॉ. विश्वनाथ यादव एवं प्रधानाचार्या स्वाती भौमिक नंदी द्वारा विधिपूर्वक पूजन एवं हवन किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस धार्मिक आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देवी सरस्वती की स्तुति की। रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक सजावट से सुसज्जित विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला।
विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सरस्वती पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व विद्या, बुद्धि और कला के साधकों के लिए विशेष होता है। प्रधानाचार्या स्वाती भौमिक नंदी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी को ज्ञान, सफलता और समृद्धि प्रदान करे।
विद्यालय प्रशासन ने इस सफल आयोजन में भागीदारी के लिए शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने के लिए ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आवश्यक हैं।
सरस्वती पूजा के इस पावन अवसर ने विद्यालय के विद्यार्थियों में शिक्षा, संस्कार और आस्था के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।