Sudha Milk Parlour और कैलाश मोटर गैराज से दो बाल श्रमिक मुक्त

Report Satish Chandra Jha | दरभंगा | श्रम अधीक्षक श्री किशोर कुमार झा के निर्देश पर बेनीपुर प्रखंड में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया

इस दौरान दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया:

  1. सुधा मिल्क पार्लर, बेनीपुर प्रखंड के सामने से एक बाल श्रमिक
  2. कैलाश मोटर गैरेज, भर्त्ता चौक, बेनीपुर से एक बाल श्रमिक

33 बाल श्रमिकों को अब तक मुक्त कराया गया

श्रम अधीक्षक श्री किशोर कुमार झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक जिले में कुल 33 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका है

बाल श्रम उन्मूलन के लिए कड़ी कार्रवाई और जागरूकता अभियान

श्रम अधीक्षक ने बताया कि बाल श्रम कराने वाले नियोजकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी है। साथ ही, बाल श्रम के खिलाफ सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स लगाए गए हैं

धावा-दल में शामिल अधिकारी एवं संस्थाएँ

आज की छापेमारी में निम्नलिखित अधिकारियों एवं संस्थाओं ने भाग लिया:

  • नवचन्द्र प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बेनीपुर
  • बमबम कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घनश्यामपुर
  • विजेता भारती, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बहेड़ी
  • लक्ष्मण कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सिंहवाड़ा
  • कार्ड्स संस्था के प्रतिनिधि
  • बीरेंद्र कुमार झा एवं नारायण कुमार मजमुदार
  • स्थानीय पुलिस बल

श्रम विभाग द्वारा आगे भी बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान जारी रखा जाएगा और दोषी नियोजकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *