समस्तीपुर | दरभंगा रेंज की DIG स्वप्ना गौतम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने ASP संजय पांडेय के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान SP अशोक मिश्रा भी मौजूद थे। उनके आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
लूट और शराब कारोबार पर विशेष फोकस
DIG पूरे दिन सदर अनुमंडल क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करेंगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनका मुख्य फोकस हाल के वर्षों में हुई लूट और अवैध शराब कारोबार पर रहेगा।
- मोहनपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से 10 करोड़ की लूट
- अनिल जिलेवार से ढाई करोड़ के जेवरात की लूट
इन बड़ी घटनाओं में अब तक सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसे लेकर DIG गंभीर समीक्षा करेंगी।
कामकाज और रिकॉर्ड की भी होगी जांच
DIG कार्यालय के रखरखाव, रिकॉर्ड और पुलिसिया चौकसी की भी जांच करेंगी। जिले में शराब का अवैध कारोबार चरम पर है, जिस पर भी समीक्षा होगी।
इस बारे में SP अशोक मिश्रा ने बताया कि यह विभागीय प्रक्रिया है और समय-समय पर वरीय अधिकारी निरीक्षण करते रहते हैं। समीक्षा के दौरान अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों की गहन जांच होगी।