प्रभास रंजन, दरभंगा जिले में 48 घंटे के अंदर सभ्य समाज को कलंकित करने वाली मामले सामने आ रही है। 6 वर्ष की बच्ची के दुष्कर्म आरोपी जेल गया हीं तब तक 3 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का दूसरा मामला सामने आ गया। समाज को कलंकित कर दिया।
35 वर्षीय आरोपी सुनील कुमार
हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 35 वर्षीय आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मामला केवटी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सुनील कुमार अपनी बहन के यहां आया हुआ था। गांव के रहने वाली एक बच्ची को सुनील कुमार ने गुरुवार की देर शाम खिलाने के बहाने ले गया। उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
बच्ची को रोते छोड़, वह अपने घर चला गया
बच्ची को रोते हुए छोड़ कर वह अपने घर चला गया। बच्ची जब घर के आसपास नहीं मिली तो ढूंढते हुए कुछ दूरी पर बच्ची मिली जिसे देखकर परिजन बदहवास हो गए। आनन फानन में बच्ची को डीएमसीएच इलाज के लिए ले आए।
तत्काल दिखा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी का एक्शन
घटना की सूचना मिलते हीं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी सहित कई थानों की पुलिस को गांव भेज कर स्थिति को संभालने का निर्देश दिया।
पुलिस की पूरी टीम जुटी, एक्शन तेज
सभी पुलिस पदाधिकारी मामले को संभालने में लगे हुए हैं। वहीं एफएसएल की टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। आरोपी दुष्कर्मी 35 वर्षीय सुनील कुमार सत्यनयनी गांव का रहने वाला है।