अतिथि सहायक प्राध्यापकों का जल्द हो नियमितीकरण, अन्यथा सड़क से सदन तक होगा जोरदार प्रदर्शन – डॉ. बच्चा कुमार रजक

अतिथि सहायक प्राध्यापकों का जल्द हो नियमितीकरण, अन्यथा सड़क से सदन तक होगा जोरदार प्रदर्शन – डॉ. बच्चा कुमार रजक

दरभंगा, 16 फरवरी 2025बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक एम. एल. एस. एम. कॉलेज, दरभंगा में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. बच्चा कुमार रजक ने की। बैठक में अतिथि सहायक प्राध्यापकों की नियमितीकरण की मांग को लेकर गहन चर्चा हुई और सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन किया जाएगा।

“नियमितीकरण हमारा अधिकार” – डॉ. बच्चा कुमार रजक

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. बच्चा कुमार रजक ने कहा,
“हम अतिथि सहायक प्राध्यापक कई वर्षों से अपनी सेवाएं विश्वविद्यालय को दे रहे हैं। हमारी नियुक्ति भी ठीक उसी प्रक्रिया से हुई है, जिससे बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। जब हम पिछले सात-आठ वर्षों से लगातार पढ़ा रहे हैं, तो हमें नियमित करने का पहला अधिकार बनता है।”

उन्होंने सरकार से संवेदनशीलता और न्यायसंगत निर्णय लेने की अपील करते हुए कहा कि,
“अतिथि का मतलब कुछ महीनों या अधिकतम एक सत्र के लिए होता है, लेकिन जब हमें वर्षों से सेवा देनी पड़ रही है, तो हमें अतिथि नहीं बल्कि स्थायी प्राध्यापक का दर्जा मिलना चाहिए। बिहार सरकार की नीति भी रोजगार देने की बात कहती है, न कि रोजगार छीनने की। यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो हम विधानसभा सत्र के दौरान जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

सरकार की उदासीनता से शिक्षकों में असंतोष

डॉ. रजक ने यह भी बताया कि बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया था, जिसने शिक्षा मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे अतिथि सहायक प्राध्यापकों के बीच असमंजस और भय की स्थिति बनी हुई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अपील की कि वे जल्द से जल्द निर्णय लें, अन्यथा पटना की सड़कों पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

बैठक में शिक्षकों का हुंकार

इस बैठक में बेगूसराय जिला प्रभारी डॉ. आसिफ अली, समस्तीपुर जिला प्रभारी डॉ. उमाशंकर विद्यार्थी, दरभंगा जिला प्रभारी डॉ. तारिकुर रहमान, मधुबनी जिला प्रभारी डॉ. सोमनाथ पाठक सहित कई प्रमुख शिक्षकों ने भाग लिया और अपनी राय व्यक्त की।

इस मौके पर विचार रखे:
🔹 डॉ. अशोक कुमार
🔹 डॉ. सुजीत कुमार झा
🔹 डॉ. माला कुमारी
🔹 डॉ. सरिता कुमारी
🔹 डॉ. जेबा परवीन
🔹 डॉ. नफासत कमाली
🔹 डॉ. ममता कुमारी
🔹 डॉ. कन्हैया साह

संगठन का आह्वान – संघर्ष होगा तेज

बैठक का मंच संचालन महासचिव डॉ. सुमन कुमार पोद्दार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दस्तगीर आलम ने किया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों से सैकड़ों अतिथि सहायक प्राध्यापक उपस्थित हुए। सभी ने एकजुटता का संकल्प लिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *