Samastipur News : समस्तीपुर में आरपीएफ और सीआइबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे का सामान चुराने वाले एक शातिर चोर और एक कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या-16 निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्क्रैप डिपो में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही और पूर्व में चोरी किए गये रेलवे के सामान को बेचने के आरोप मे एक कबाड़ी दुकानदार पर छापेमारी कर दूकानदार दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कबाड़ी दूकानदार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या-16 के रहने वाला है।
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि आरपीएफ की टीम ने जिसकी निशानदेही पर आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप एक कबाड़ी दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी उपरांत उनके कबाड़ दुकान से कबाड़ में छुपाया हुआ रेलवे का स्क्रैप भारी मात्रा में बरामद हुआ है। जिसके बाद उक्त कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।