Samastipur News : बिजली की चपेट में आया युवक, करंट लगने से हुई मौत, खेत में आलू उखाड़ने के दौरान हुआ हादसा.

Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार की शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जिले के मोरवा प्रखंड के निकसपुर गांव निवासी प्रेम कुमार दास के पुत्र राकेश कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वह खेत में आलू खोदने गया था। घटना की सूचना मिलने पर ताजपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। राकेश घर का इकलौता चिराग था।

इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई अरविंद कुमार ने बताया कि राकेश पंजाब में रहकर जेएनएम की पढ़ाई कर रहा था। इसके बाद उसका सपना गांव में ही अस्पताल खोलने का था। वह छुट्टी में गांव आया हुआ था। गुरुवार की शाम वह अपने खेत में आलू खोदने गया था, लेकिन वहां बिजली का टूटा हुआ तार पड़ा था। जिस पर उसकी नजर नहीं पड़ी।

इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं हो सकी। काफी देर बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई। घायल को उठाकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश परिवार की इकलौती उम्मीद था। कुछ दिन पहले ही उसकी बहन की शादी हुई थी। घटना के बाद उसकी बहन भी बेहोश हो गई, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

ताजपुर थाना प्रभारी सन्नी कुमार मौसम ने बताया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *