Bihar News :अस्पताल जा रही युवती को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत.

Bihar News : बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवती को गोली मार दी, जिससे युवती की मौत हो गई। मामला भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एनएच 107 का है, जहां आज मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने 26 वर्षीय युवती हिना कुमारी को दिनदहाड़े गोली मार दी।

जानकारी के अनुसार मृतका हिना कुमारी के पिता मनोज कुमार झा मुरलीगंज के गरौड़िया वस्त्रालय के मैनेजर हैं। उनका परिवार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड नंबर 13 में रहता है, जबकि पैतृक घर कुमारखंड के रामनगर महेश है। दरअसल आज मनोज कुमार झा अपनी सबसे छोटी बेटी हिना को इलाज के लिए मधेपुरा ले जा रहे थे। कुंभ मेले से लौटने के बाद से ही हिना के हाथ में दर्द हो रहा था, जिसकी जांच कराने के लिए वो डॉक्टर के पास जा रहे थे।

 

इस दौरान जैसे ही वे भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के समीप एनएच-107 पर पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने हिना को गोली मार दी। गोली उसके पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली लगने के बाद हिना को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। घायल मनोज कुमार झा ने बताया कि हम अपनी बेटी को डॉक्टर को दिखाने के लिए मुरलीगंज से मधेपुरा जा रहे थे। इसी बीच बुधमा के समीप एनएच 107 पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। गोली मेरी बेटी को लगी और हमें भी छूकर निकल गई, लेकिन इलाज के दौरान मेरी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, पता नहीं यह कैसे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *