Bihar Teacher News : खुशखबरी! होली से पहले सीएम नीतीश शिक्षक अभ्यर्थियों को देंगे तोहफा, 66 हजार शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Bihar Teacher News: बिहार में 66 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। होली से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पटना के गांधी मैदान में 9 मार्च को सुबह 11 बजे से समारोह होगा, जहां मुख्यमंत्री करीब 10,000 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसको लेकर विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जबकि शेष 30 जिलों में स्थानीय स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे।

टीआरई 3.0 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र:

जानकारी के अनुसार बीपीएससी शिक्षक बहाली के तीसरे चरण (टीआरई 3.0) के तहत चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद वे अपने विद्यालयों में योगदान दे सकेंगे।

शिक्षा विभाग के अनुसार 9 मार्च को नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5वीं तक के 21,911 अभ्यर्थी, मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8वीं के लिए 16,989 अभ्यर्थी, माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15,421 अभ्यर्थी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11वीं-12वीं के लिए 12,479 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

विदित हो कि बीपीएससी ने टीआरई 3.0 परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच आयोजित की थी। लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। बाद में दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जो पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी हुई। नवंबर 2024 में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की गई। लंबे समय से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 9 मार्च का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *