Samastipur News : समस्तीपुर में महिला से 50 हजार की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम.

Samastipur News : समस्तीपुर के पूसा में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से 50 हजार रुपये नकद, मोबाईल व अन्य कागजात लूट लिए। घटना वैनी थाना क्षेत्र के वैनी बाजार की है। इस घटना के बाद महिला कुबौली राम निवासी (वार्ड-1) नथुनी साह की पत्नी इंदू देवी ने इसकी सुचना पुलिस को दी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में महिला के पति नथुनी साह ने बताया कि उनकी पत्नी इंदू देवी अपनी पुत्री के साथ बुधवार को वैनी बाजार स्थित पीएनबी की शाखा गई थी। जहां से 50 हजार रुपये निकाल कर घर आ रही थी। इस दौरान वैनी बाजार से कुबौलीराम गांव जाने के क्रम में अनुसूचित जाति कॉलोनी के निकट बाइक सवार बदमाशों ने इस दौरान 50 हजार रुपये, पासबुक, मोबाईल, आदि महिला से झपट लिया और फरार हो गए। इस राशि में 40 हजार रुपये बैंक से व 10 हजार रुपये बगल के सीएसपी से निकाला था।

इस मामले में वैनी प्रभारी थानाध्यक्ष अंशु कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस टीम को भेजा गया है। इस मामले में सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। आवेदन आने पर अग्रेतर कारवाई की जायेगी।

सर्वे कर्मी बता सोने की चेन लेकर हुआ फरार :

इधर पूसा थाना के श्रीरामपुर अयोध्या गांव (गंगापुर) में खुद को सर्वे कर्मी बताकर घर पहुंचे बदमाशों ने सोने की चेन चुरा ली एवं फरार हो गए। पुलिस के अनुसार इस मामले में सीता देवी पति मिथिलेश चौधरी के नाम से आवेदन पूसा थाने को मिला है। छानबीन में पुलिस जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुद को सरकारी कर्मी बताते हुए दो बदमाश मंगलवार को बुलेट से महिला के घर पहुंचे। इस दौरान फोटोग्राफी के बहाने महिला के गले से सोने की चेन निकलवा ली। बाद में चकमा देकर दोनों भाग निकले। घटना की जानकारी महिला को होने पर परिवार को पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *