Holi Special Train : इस बार होली के मौके पर नई दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जाएगा। दरअसल होली को लेकर नई दिल्ली से पटना आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। साथ ही नो रूम का बोर्ड टंग गया है। ऐसे में सैकड़ों यात्री तत्काल टिकट के लिए परेशान हो रहे हैं। बसों का भी यही हाल है। यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसी कड़ी में नई दिल्ली और पटना समेत बिहार के विभिन्न स्टेशनों के बीच 01 वंदे भारत स्पेशल और 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल :
ट्रेन संख्या-02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 08 मार्च से 20 मार्च तक सोमवार को छोड़कर सुबह 08.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी वापसी में ट्रेन संख्या-02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 09 मार्च से 21 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर पटना से सुबह 05.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर होते हुए चलेगी। अधिकारियों के अनुसार पटना से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह करीब एक हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उम्मीद है कि होली के बाद इसे नियमित कर दिया जाएगा।
दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:
ट्रेन संख्या-04062 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 07 मार्च से 17 मार्च तक रोजाना दिल्ली से 23.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च से 18 मार्च तक प्रतिदिन 17.50 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, गाजियाबाद होते हुए चलेगी।
आनंद विहार-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:
ट्रेन संख्या 04070 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 और 18 मार्च को आनंद विहार से 00.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 16.15 बजे पटना जंक्शन पर रुकेगी और 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 और 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर 02.10 बजे रुकते हुए अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना, डीडीयू और प्रयागराज होते हुए चलेगी।
नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या-04068 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 और 19 मार्च को नई दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और पटना जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या-04067 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 10, 13, 17 और 20 मार्च को भागलपुर से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और पटना जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 20.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन जमालपुर, किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए चलेगी।
नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या-04066 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 और 17 मार्च को नई दिल्ली से 21.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या-04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 और 18 मार्च को सहरसा से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए चलेगी।
आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या-04014 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 और 17 मार्च को आनंद विहार से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-04013 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 17.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, लखनऊ होते हुए चलेगी।