Holi Milan Samaroh 2025 : समस्तीपुर के काशीपुर स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह 2025 का आयोजन.

समस्तीपुर में चित्रगुप्त मंदिर काशीपुर के प्रांगण में होली मिलन समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूजा समिति के अध्यक्ष ए. के. लाल ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

चित्रगुप्त मंदिर समिति के संरक्षक ई. सुबोध कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि चित्रांश समाज अब केवल पारंपरिक पूजा तक सीमित नहीं है। प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और उन्हें अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस जिम्मेदारी को आगे बढ़ाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इस विरासत का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान हास्य-व्यंग्य, रंगारंग प्रस्तुतियों और होली गीतों ने समां बांध दिया। लोकगीतों की मधुर धुनों पर उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद उठाया। विशेष रूप से अंकित वर्मा और एकता वर्मा की होली गीतों की शानदार प्रस्तुति ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।

समारोह का संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार प्रवीण कुमार चुन्नू ने किया, जिनकी शानदार प्रस्तुति ने पूरे आयोजन को जीवंत बनाए रखा। इस दौरान समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज कर्ण, अमरेंद्र भूषण, समरेंद्र भूषण, छोटी जी, समदर्शी राजगृहर, अशोक कुमार वर्मा, कृष्ण किशोर, केशव किशोर और किशन लाला समेत बड़ी संख्या में चित्रांश परिवार के पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहे। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे समिति के सचिव समदर्शी राजगृहर ने प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *